ओएमआर शीट से होगी परीक्षा
Lucknow University : Degree -UG / Post Graduate -PG : Examiation goint conducted through OMR Sheets)
लखनऊ, 10 जनवरी (जासं): लविवि ने मूल्यांकन प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को हुई विभागाध्यक्षों की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाए। विभागाध्यक्षों को मंथन के लिए दस दिन का समय दिया गया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास कराने के बाद इसे एकेडमिक काउंसिल के समक्ष रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2010-11 में मूल्यांकन को लेकर विद्यार्थियों ने खासा असंतोष जाहिर किया था। लविवि को छात्रों के तीखे विरोध प्रदर्शन को भी झेलना पड़ा। सूचना कानून के तहत लविवि ने कॉपियां तो दिखाईं लेकिन मूल्यांकन में दिए गए अंकों पर शिक्षक-छात्र में सहमति नहीं बन पाई। लविवि प्रशासन ने अब इस समस्या को तीन कक्षाओं में खत्म करने की तैयारी कर ली है। ओएमआर शीट के जरिए परीक्षा कराने से विद्यार्थी अंकों से संतुष्ट हो सकेंगे। लविवि प्रवक्ता प्रो. राजेश मिश्र ने बताया कि ओएमआर शीट के जरिए परीक्षा होने से विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। शुरुआती दौर में स्नातक के पहले दो साल और स्नातकोत्तर के पहले साल में इसे लागू करने की तैयारी है। हालांकि अभी लंबी प्रक्रिया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज के बाद एकेडमिक काउंसिल में इसे रखा जाएगा बाद में कार्य परिषद में अनुमोदन होने पर इसे लागू किया जाएगा।
News : Jagran (11.1.12)
No comments:
Post a Comment