Friday, January 20, 2012

JPSC- Jharkhand Public Service Commission releases results for Assistants / Private Assistants)

जेपीएससी सहायक परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी

(JPSC-  Jharkhand Public Service Commission releases results for Assistants / Private Assistants)

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपने कार्यालय में नियुक्ति के लिए ली गई सहायक व निजी सहायक नियुक्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा आठ जनवरी को रांची के 37 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सामान्य अध्ययन, सामान्य हिन्दी व सामान्य अंग्रेजी तीनों विषयों के मॉडल उत्तर जारी किए गए हैं। इन विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। मॉडल उत्तर में किसी प्रश्न का उत्तर गलत पाए जाने पर अभ्यर्थियों को इसकी शिकायत 25 जनवरी तक आयोग कार्यालय में करने को कहा गया है। निजी सहायक के 16 तथा सहायक के 10 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी।
News : Jagran (19.1.12)

No comments:

Post a Comment